By: ABP News Bureau | Updated at : 07 Dec 2016 08:27 AM (IST)
वाराणसी: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल आज केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. तो वहीं हिन्दू युवा वाहिनी केजरीवाल के इस दौरे का विरोध करेगी.
वाराणसी में नोटबंदी की हकीकत बताएंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक रैली को संबोधित करेंगे और नोटबंदी के पीछे की हकीकत लोगों को बताएंगे. आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि बेनियाबाग में दोपहर 12 बजे से यह जनसभा शुरू होगी.
रैली का आयोजन बेनिया बाग में
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि रैली का आयोजन बेनिया बाग में की गई है, जिसमें केजरीवाल नोटबंदी के पीछे के वास्तविक कारणों से लोगों को अवगत कराएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोट अमान्य करने की घोषणा की थी. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और आशीष खेतान सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.
18 दिसंबर को लखनऊ में भी रैली
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल ने मेरठ में एक दिसंबर को नोटबंदी के खिलाफ एक रैली को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने लोगों से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट देने की बात कही थी. केजरीवाल 18 दिसंबर को लखनऊ में भी इसी तरह की एक रैली को संबोधित करने वाले हैं.
केजरीवाल का दूसरा वाराणसी दौरा
आपको बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पराजय के बाद केजरीवाल का यह दूसरा वाराणसी दौरा है. इसी साल 22 फरवरी को रविदास जयंती के अवसर पर भी वह आये थे और सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में मत्था टेका था.
केजरीवाल के दौरे का विरोध करेगी हिन्दू युवा वाहिनी
वाराणसी में सात दिसंबर को होने वाली केजरीवाल की जनसभा का हिन्दू युवा वाहिनी विरोध करेगी. हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने वाराणसी के जिलाधिकारी को एक पत्र देकर यह आशंका व्यक्त की है कि बेनिया बाग के मैदान में अरविन्द केजरीवाल की जनसभा से शहर का माहौल ख़राब हो सकता है.
केजरीवाल की जनसभा का विरोध करने वाली हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने डीएम से निवेदन किया है कि इस सभा से शहर का माहौल बिगड़ सकता है. अगर केजरीवाल को जनसभा की अनुमति देनी ही है तो कृपया शहर के बाहर किसी स्थान पर उनकी जनसभा को अनुमति दी जाये.
कल दोपहर 3.30 बजे राज्यपाल से मिलेंगे महायुति के नेता, सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा
Mohammed Zubair: मोहम्मद ज़ुबैर की याचिका पर सुनवाई से न्यायाधीशों ने खुद को किया अलग, जानें क्या है मामला
पहले दिन स्वर्ण मंदिर के गेट पर की पहरेदारी, सुखबीर बादल की शुरू हुई सजा
कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी पर की विवादित टिप्पणी, गोडसे की तारीफ की
JMM नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का निशाना, 'बाबूलाल मरांडी मगरमच्छ के आंसू बहा रहे'
Raid 2 Release Date: सिनेमाघरों में जल्द पड़ेगी अजय देवगन की 'रेड', अनाउंस हुई सीक्वल फिल्म की रिलीज डेट
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट के लिए बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? अश्विन-जडेजा पर बहुत बड़ा खुलासा
CAT 2024 Answer Key: CAT परीक्षा की Answer Key जारी, जानें कैसे कर सकते हैं चेक
निर्मला सीतारमण को मिली बड़ी राहत! कर्नाटक हाई कोर्ट ने रद्द कर दी चुनावी बॉन्ड मामले की FIR